लाइफ में फास्ट फूड के साइइ इफेक्ट हैं ‘बड़े’

टॉप न्यूज़

आरियाना वेलनेस सेंटर पर कवि सम्मेलन का आयोजन, महिलाओं ने अपनी-अपनी कविताओं का किया पाठ, मिली सराहना


मथुरा। राधिका विहार स्थित आरियाना वेलनेस सेंटर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओंं ने अपनी-अपनी कविताओं का पाठ किया। कवि सम्मेलन का सभी ने आनंद लिया और इस प्रकार के आयोजन की सराहना की।

कवि सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। डॉ. डी. इंजीनियर ने कहा कि जीवन में भरे आरियाना आशियाना आ कर, मेरा यौवन मन जगा, अंगड़ाई लेकर। डॉ. रूपा गोपाल ने कविता पाठ करते हुए कहा कि सबके लिए जी ली बहुत, चलो अब थोड़ा खुद से ही प्यार कर करूं। कवयित्री पूजा अग्रवाल ने कहा कि कभी लगता है ठंडी हवा का झोंका हो तुम, जो सुकूनख् से भरा मेरी तरफ आता है। पल में लगता है मेरे पास है पल में उड़ जाता है। निगाह ढूंढती हैं। बावरी सही उसको जब वो बगीचे के पेड़ की ऊंची डाल पर बैठ जाता है। फिर एक पंछी बन मुझे चिढ़ाने के लिए चहचाहता है। छात्रा रिशिमा गोपाल ने कहा कि लाइफ में फास्ट फूड के साइइ इफेक्ट हैं बड़े। फास्ट से बचना है तो अच्छा और शुद्ध खाओ। चलो मिलकर मान जाएं यह वेलनेस का प्रस्ताव बीमारी का निपटान के लिए जैविक पर स्विच करें।

कवि सम्मेलन की संयोजक डॉ. रूपा गोपाल ने बताया कि इसका उद्देश्य महिलाओं का मंच देकर अपनी बात रखने का था। अधिकतर महिलाएं अपनी डायरियों में लिखती हैं लेकिन उनको अच्छा मंच नहीं मिल पाता। ना ही वह अपनी बात कह पाती है। इसीलिए महिलाओं के लिए यह आयोजन किया गया। इस क्षेत्र में इस प्रकार का यह पहला आयोजन है। अतिथियों को आर्गेनिक खाद्य पदार्थ के पैकिट गिफ्ट में दिए गए।

कवि सम्मेलन में पूनम वर्मा, प्रतिभा शर्मा, शिखा अग्रवाल, निधी खत्री,नम्रमा सिंह, प्रिया माहेश्वरी, पूजा अग्रवाल,मीना मित्तल, डॉ.दीप शिखा इंजीनियर, डॉ.वर्तिका, अनन्या, लता गोयल, प्रेरणा, डॉ.रितु रंजन आदि ने कविता पाठ किया। इसके अलावा ओपन हाउस में सुनीता जैन,सविता गोस्वामी, अरूनी गोपाल, सीता अग्रवाल,विष्णुप्रिया चौधरी, सुरभि गर्ग, निधि शर्मा, रीना गर्ग, डॉ.अंशु शर्मा, वर्तिका अग्रवाल, चारू सिंघल आदि ने भी कविता पाठ किया। अनभा संस्थान ने भी सहयोग किया। आईएमए के पूर्व सचिव डॉ.आशीष गोपाल एवं डॉ.रूपा गोपाल ने सभी का धन्यवाद किया।

Spread the love