ARPs का चार दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

टेक न्यूज़

मथुरा। जनपद के सभी ARPs का चार दिवसीय प्रशिक्षण सीमैट प्रयागराज एवं राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा 15 से 18 अक्टूबर 2020 तक संचालित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में जनपद के सभी ARPs की प्रतिभागिता रही है।
प्रशिक्षण के बारे में बलवीर सिंह ARP नगर क्षेत्र मथुरा द्वारा बताया कि उक्त ऑनलाइन कार्यशाला में मिशन प्रेरणा, सपोर्टिव सुपरविजन, दीक्षा, ई-पाठशाला (फेज-2), ARPs का कार्य दायित्व, बालिका शिक्षा, ऑपेरशन कायाकल्प, सामुदायिक सहभागिता, समेकित शिक्षा, शिक्षक डायरी, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका इत्यादि विषयों पर ARPs का अभिमुखीकरण किया गया।
मथुरा जनपद से उक्त प्रशिक्षण में भाग लेने वालों में बलवीर सिंह, सुधीर सोलंकी, महेंद्र प्रताप सिंह, रेनू राना, श्रद्धा गौतम, उदिता गौतम, जगदीश पाठक, आरती महरोत्रा, रिचा वर्मा, प्रीति सिंह, मंजू राजपूत श्याम निमेष, ब्रजेश शर्मा, लक्ष्मण पांडेय, समय सिंह, नवीन शर्मा, लोकेन्द्र मिश्रा, राजेश कुमार, केहरि सिंह, पायल खत्री, उत्तम सारस्वत, ममता भारद्वाज, हरिओम शर्मा, सुरेश चंद, रजनी शर्मा, नासर खान, राधेश्याम, अविनाश शुक्ल, साहब सिंह, खूब सिंह, योगेंद्र सिंह, प्रद्युम्न सिंह, राधाकांत शर्मा, प्रांशु शर्मा सहित 52 प्रतिभागी रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *