परशुराम शोभायात्रा के उपलक्ष्य में ब्राह्मण करेंगे जनहित में रक्तदान

टॉप न्यूज़

मथुरा। श्रीमद्भागवत कथा आयोजन समिति के तत्वावधान विगत वर्षों की भाँति समिति द्वारा शोभायात्रा के पूर्व दिवस पर जनहित में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। इसी श्रृंखला के अंतर्गत 21 मई शनिवार को महर्षि दयानंद जिला चिकित्सालय में प्रात: 8 बजे से अपराह्न 2 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। जिसमें बड़ी संख्या में ब्राह्मण बंधुओं द्वारा रक्तदान किया जायेगा। यह निर्णय समिति संस्थापक पंडित अमित भारद्वाज द्वारा चिकिसालय की ब्लड बैंक प्रभारी डा. ऋतु रंजन व काउंसिलर सुशीला शर्मा से विचार विमर्श कर लिया गया।

Spread the love