करंट लगने से टेलर की मौत

ब्रेकिंग न्यूज़

कोसीकलां। पंजाबी बाजार में टेलर भगवती शरण उर्फ टिल्लू करंट लग गया। करंट लगते ही बहुत जोर से चिल्ल्लाने की आबाज आई, तुरन्त आस पड़ोस के दुकानदार मौके पर पहुचे। तुरन्त हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
बताया जाता है भगवती शरण लोगो के कपड़े सिलकर घर का लालन पालन किया करते थे। मंगलवार शाम को लगभग 7 बजे करीब ग्राहकों के कपड़ो पर प्रेस कर रहे थे कि अचानक बिजली बोर्ड में करंट आ गया और भगवती शरण के बहुत जोर जे झटका दिया जैसे उनके मुहू से चीख निकली ओर हॉस्पिटल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

Spread the love