जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में लगाया रक्तदान शिविर

टॉप न्यूज़

मथुरा। पूर्णिमा चैरिटेबल सोसाइटी ने सोमवार को जिला अस्पताल में ब्लड की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर सरकारी ब्लड बैंक में लगाया। 13 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान किया गया।  संस्था के अध्यक्ष मोहित सारस्वत ने बताया कि रक्तदान शिविर लगाया है।  शिविर में तरून,नीरज,रिंकू, अमित,यतेन्द्र, अर्पित,श्याम,अनिल, मोहन श्याम आदि ने रक्तदान किया। सद् भावना ब्लड बैंक के डायरेक्टर संजीव सारस्वत के अनुसार ब्लड की डिमांड लगातार आ रही हैं। जरूरतमंदों की मदद के लिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। दूसरों का जीवन बचाने के लिए किया गया रक्तदान सच्ची सेवा है। इस कार्य रक्तदाता फाउंडेशन सहित अन्य संस्थाएं भी लगी हैं।

Spread the love