प्रवर्तन दल ने किर्तीया की गढी ने 18 किलोवाट की विद्युत चोरी पकड़ी
-एंटी पावर थेफ्ट थाने में 30 के खिलाफ दर्ज कराई बिजली चोर की रिपोर्ट
मथुरा। गर्मी के मौसम में बिजली चोरी की घटनाएं बढ जाती है। इसके चलते लाइन लाॅस भी बढ जाता है। इसका सीधा असर विद्युत उपकरणों पर पडता है। विद्युत उपकरणों के फुंकने की संभावना भी बढ जाती है। इस समस्या से निपटने के लिए विद्युत विभाग बिजली की चोरी करने वालों पर लगातार कार्रवाही कर रहा है।
प्रवर्तन दल मथुरा ने कर्तीया की गढी राया (निकट गढी हरिया प्राथमिकी विद्यालय) थाना राया मथुरा स्थापित मीटर के अतिरिक्त परिसर के पास स्थित ट्रांसफार्मर की एलटी साइड से थ्री फेस की अवैध केबिल जोडकर नलकूप परिसर में 18 किलोवाट की विद्युत चोरी पकडी। इस मामल में हरीमोहन पुत्र आसाराम निवासी कर्तीया की गढी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्रवर्तन दल ने राजू पुत्र स्वामी निवासी कनौज हसनपुर थाना नौहझील मथुरा द्वारा एलएमवी -6 के स्थापित मीटर की इंनकमिंग केबिल में थ्री फेस की अवैध केबिल जोडकर नलकूप परिसर में 10 किलोवाट की विद्युत चोरी करतेेे पाये गये। इसके साथ ही दिगम्बर सिंह पुत्र स्व. महावीर सिंह निवासी ग्राम भदनवारा थाना सुरीर मथुरा आटा चक्की में स्वीकृत संयोजन की इंनकमिंग केबिल के अतिरिक्त परिसर के पीछे स्थापित एल.टी.लाइन से दो तार जोडकर आटा चक्की में पांच किलोवाट की विद्युत चोरी करते पाया गया। इनके खिलाफ विद्युत चोरी में एंटी पावर थेफ्ट थाना कृष्णानगर मथुरा में अभियोग पंजीकृत कराया गया। इसके साथ ही पानीगावं जेई यदुवेन्द्र सिंह एवं सोनई जेई सूर्यप्रकाश वर्मा के साथ संयुक्त विद्युत चोरी रोको अभियान के तहत गांव गुददर में 13 जगह व ग्राम नगला महापत पोस्ट गुडेरा सोनई राया में छह जगह सघन चैकिंग अभियान चलाया। जेई गोकुल प्रेम कुमार शुक्ला के साथ संयुक्त चैकिंग में आठ उपभोक्ताआंे के यहां विद्युत चोरी पकडी। इनके खिलाफ भी विद्युत चोरी में एंटी पावर थेफ्ट थाना कृष्णानगर मथुरा में अभियोग पंजीकृत कराया गया। चैकिंग अभियान में कुल 30 उपभोक्तआंे के खिलाफ विद्युत चोरी में एंटी पावर थेफ्ट थाना कृष्णानगर मथुरा में अभियोग पंजीकृत कराया गया। चैकिंग अभियान में मुख्य रूप से प्रवर्तन जेई मुकेश कुमार, प्रभारी प्रवर्तन दल मथुरा उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी ज्ञान सिंह, विजय कुमार सिंह व आरक्षी अनिल कुमार, आरक्षी सुरेंद्र सिंह एवं क्षेत्रिय जेई यदुवेन्द्र सिंह पानीगांव लक्ष्मीनगर, जेई सूर्यप्रकाश वर्मा सोनई राया मथुरा आदि मौजूद रहे।
वर्जन
चैकिंग के दौरान 22 स्थानों पर बिजली चोरी पकडी गई है। यह चोरी रोको अभियान है, टारगेट यही है कि लाइन लाॅस को कम किया जाए। पहले की अपेक्षा लाइन लाॅस बढा हुआ है। इसे कम करने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। चोरी करने वालों की वजह से जिनके कनेक्शन हैं उन्हें बिजली नहीं मिल पा रही है। ट्रांसफर्मार ओवर लोड हो जाते हैं, विद्युत उपकरण फुंकते हैं। इसे रोकने के लिए अभियान निरंतर जारी जारी रहेगा।
-मुकेश कुमार, अवर अभियंता विजलेंस