मथुरा। प्रवर्तन दल मथुरा द्वारा बरसाना में बिना विद्युत कनेक्शन के पांच किलोवाट की आटाचक्की चलती हुई पकड़ी गई है। इसके अलावा कोसी में भी बिजली चोरी पकड़ी गई है।
बलराम पुत्र देवकरन नि. ऊंचा गांव पीला मौहल्ला थाना बरसाना मथुरा बिना विद्युत कनेक्शन के आटा-चक्की में डायरेक्ट 5 किलो वाट की विद्युत चोरी करते पाया गया। कोसी में श्याम पुत्र मुरारीलाल, रामहरि पुत्र श्रीचन्द एवं सुभाष पुत्र सोहनलाल के परिसरों को शिकायत मिलने पर चंक किया । इनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की गयी।
ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही विद्युत चोरी को देखते हुए और बिजली के बिलों को समय से न भरने के कारण उन लोगों पर काफी रूपया विद्युत विभाग का बकाया चल रहा है। इसी को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशन में प्रवर्तन टीम द्वारा राया पानीगांव जेई ब्रजेश कुमार के साथ गांव जोगपुरा, ऊधर व मंगदा में सघन चेकिंग अभियान चलाया इस चेकिंग अभियान में लगभग 10 से 15 मकानों को चेक किया गया। चोरी करते पाये गये उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया गया।
कार्रवाई के दौरान प्रवर्तनदल में प्रभारी उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, अवर अभियंता मुकेश कुमार, मुख्य आरक्षी विजय कुमार, ज्ञान सिंह, आरक्षी अनिल कुमार, सुरेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।