पिंटू उपाध्याय
मथुरा। कोसीकलां के समीपवर्ती गांव बठेन कलां में सीवर टैंक की सफाई करते समय जहरीली गैस की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई, वहीं पिता की हालत गंभीर है।
मंगलवार देर रात बठैन कला निवासी सुरेंद्र, उसका पुत्र रितिक और एक अन्य व्यक्ति गांव में एक मकान के शौचालय के टैंक की सफाई करने गए। इसी दौरान टैंक में मौजूद ज़हरीली गैस की चपेट में आने से युवक रितिक की मौके पर मौत हो गयी। टैंक में से रितिक को निकालने के दौरान पिता सुरेन्द्र भी जहरीली गैस की चपेट में आने से बेहोश हो गया। इसके बाद किसी तरह से बेहोशी की हालत में सुरेंद्र को निकाल कर उपचार को भिजवाया। जहरीली गैस की चपेट में आने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
टैंक की सफाई से पहले यह रखें सावधानी
टैंक की सफाई से पहले टैंक को दो तीन दिन तक खुला रखना चाहिए जिससे टैंक की गैस निकल जाए।
आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा
देर रात्रि काफी हंगामा हुआ, पुलिस बल ने मौके पर पहुच कर हंगामा कर रहे लोगो को जैसे तैसे शान्त किया। वही उचित कार्यबाही की बात भी कही। तब कहि जाकर हंगामा कर रहे लोग माने ओर पोस्टमार्टम के रितिक को भेजा लेकिन बाल्मीक समाज के लोगों आने का सिलसिला जारी है।