कुंडली मिलान के साथ-साथ करानी चाहिए थैलेसीमिया जांच

टॉप न्यूज़

विश्व थैलेसीमिया दिवस
आयोजित कार्यक्रम में लोगों को किया जागरूक, दी गई आवश्यक जानकारी
थैलेसीमिया मरीजों की करें मदद, स्वैच्छिक रक्तदान पर दिया जोर
मथुरा/ राया। जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में विश्व थैलेसीमिया दिवस मनाया गया। इस मौके पर जागरूक कर स्वैच्छिक रक्तदान की अपील की गई,जिससे थैलेसीमिया मरीजों की मदद हो सके।
रक्तदाता फाउंडेशन के तत्वावधान में शिवानी सेनर्जी लाइब्रेरी में थैलेसीमिया दिवस जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार में अतिथि थैलेसीमिया से ग्रसित पीयूष, शशांक एवं रुबिका रहे। वक्ताओं ने कहा कि थैलेसीमिया एक घातक बीमारी है। हमारी छोटी सी भूल आने वाली पीढ़ी को एक लंबी बीमारी का रूप देती है। इसके लक्षण सर्दी खांसी जुकाम बुखार शरीर में विशेष कमजोरी शरीर का पीला पड़ना आदि हैं।
संस्था के संचालक अमित गोयल एवं कोऑर्डिनेटर शुभम ने बताया थैलेसीमिया एक अनुवांशिक बीमारी है। विवाह के समय कुंडली के साथ-साथ थैलेसीमिया जांच कराना जरूरी है। लोकेश ने बताया कि थैलेसीमिया का एकमात्र इलाज बोन मेरो ट्रांसप्लांट है लेकिन यह प्रक्रिया बहुत जटिल है।
लाइब्रेरी संचालक शिवानी चौधरी ने सभी का धन्यवाद किया और अपील की कि हमें थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों के लिए नियमित रक्तदान करना चाहिए। सेमिनार में मुख्य रूप से हेमा चौधरी,रुबिका , लोकेश पचौरी, नीरज , विकास,कुलदीप आदि मौजूद रहे। इसके अलावा अन्य स्थानों पर यह दिवस मनाया गया और लोगों को जागरूक किया गया।

थैलेसीमिया बच्चों के लिए रक्तदान का संकल्प
मथुरा। थैलेसीमिया दिवस पर अग्र बंधु सेवा मंडल द्वारा एक बैठक आयोजित की गई, इस बीमारी से ग्रसित बच्चों के लिए रक्तदान का संकल्प लिया गया। मंडल के चिराग अग्रवाल ने बताया कि सभी इस कार्य में आगे आएं और रक्तदन करें। अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों की मदद करनी है। इसका सभी संकल्प लें। बैठक में शुभम अग्रवाल कुशल, ईतिन गोयल, राहुल अग्रवाल, सोनू हाथी, योगेश गोयल, दिवाकर, आदि मौजूद रहे।

Spread the love