–शिक्षा के साथ बच्चों को नहीं भूलना चाहिए संस्कार, सांस्कृतिक कार्यक्रम
मथुरा। राधिका विहार सिथत आरियाना वेलनेस सेंटर में मदर्स डे कार्यक्रम केक काटकर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच मनाया गया। हेल्थ एवं आर्गेनिक को लेकर प्रतियोगिता हुईं। मां-बेटी ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत कीं। इल नेस से वेलनेस की तरफ ले जाने के लिए पौषिटक एवं आर्गेनिक खाद्य पदार्थ पर जोर दिया। मां एवं छात्र-छात्राओं ने सेंटर पर सेल्फी ली।
मुख्य अथिति डॉ रूपा अग्रवाल गोपाल, ममता भारद्वाज डॉ के जी बंसल, डॉ रोली बंसल, डॉ निधि गुप्ता, डॉ चारू जैन आदि ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी के बीच केक काटा। सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी मदर्स को सरप्राइज दिया। अतिथियों के समक्ष नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए व कुछ बनने की आशा प्रकट की।
एलीवेट एडू सोलुशन इंस्टीट्यूट की निर्देशक डॉ. परवीन कुकरेजा ने बताया की पढ़ाई के साथ बच्चों को अपने संस्कारो को नहीं भूलना चाहिए क्योंकि इस तरह के कार्यक्रम अपने कल्चर व अपने संस्कारो को याद दिलाता है। डॉ.रूपा गोपाल ने कहा कि बच्चों सहित सभी को जंक फूड से बचना चाहिए। आर्गेनिक खाद्य पदार्थ पर जोर दिया। डॉ.आशीष गोपाल ने भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।