दो दिवसीय परशुराम प्राकट्योत्सव के प्रथम दिवस हुआ भगवान परशुराम का पंचामृत महाभिषेक

टॉप न्यूज़

मथुरा। परशुराम प्राकट्योत्सव के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत मोहित भवन के मंदिर में विष्णु अंशावतार भगवान परशुराम के प्राकट्य दिवस के प्रथम दिन वेदोक्त रीति से विद्वानों द्वारा पंचामृत महाभिषेक किया गया। आचार्य हर्षवर्धन शास्त्री के आचार्यत्व में कर्मकांड के विद्वान पंडित शशांक पाठक, जागेंद्रनाथ बालाजी मंदिर के महंत आचार्य दीपक शास्त्री श्रीमद्भागवत कथा आयोजन समिति के संस्थापक पंडित अमित भारद्वाज ने वेदोक्त रीति से मंत्रोच्चार के मध्य किया। तदुपरांत इत्र सेवा सुगंध सेवा,वस्त्र अलंकरण कर 51 दीप ज्योतियों से महाआरती की गयी। हलूवा व गुलाब शरबत का भोग लगाया गया।

Spread the love