अब मथुरा में मिलेंगे रसायन मुक्त आर्गेनिक उत्पाद, आएं आरियाना वेलनेस सेंटर

देश

मथुरा। अब मथुरा में शुद्ध जैविक खाद से तैयार हुए कृषि उत्पाद मिल सकेंगे। आर्गेनिक इन उत्पादों की खूबी यह है कि इन्हें उगाने में किसी भी तरह के कीटनाशक जहर एवं रासायनिक खादों को उपयोग नहीं किया गया है। प्राकृतिक तरीके से उगाए जाने वाले दाल,चावल,गेहूं,शहद आदि की गुणवत्ता मानव स्वास्थ्य के लिए बेहतर लाभ दायक रहती है। आर्गेनिक उत्पाद आपको हाइवे राधिका विहार क्षेत्र स्थित आरियाना वेलनेस सेंटर पर मिल सकेंगे। ब्रजवासियों की सुविधार्थ खोले जा रहे इस सेंटर का शुभारंभ विधि विधान से अक्षय तृतीय यानि तीन मई को किया जाएगा। यह अपने आप में अलग ही सेंटर होगा जहां जरूरत का सामान मिलेगा। सभी सामान ब्रांडेड कंपनियों के होंगे।

ऐसे उगाए जाते हैं आर्गेनिक उत्पाद
-खेत में केवल लाभदायक जैविक उर्वरकों का प्रयोग होता है
-खेती में गंदे पानी का प्रयोग नहीं किया जाता।
-किसी भी प्रकार के कीटनाशक जहर का प्रयोग नहंी होता।
-करीब तीन साल तक खेत में रसायनों का प्रयोग बंद करना होता है।
-तीन साल बाद इसमें आर्गेनिक खेती की जाती है।
-आर्गेनिक खेत में उगाए गए उत्पाद स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाते हैं।
-इनमें स्वाद और शक्ति रासायनिक खादों से तैयार उत्पादों से ज्यादा होती है।

इस सेंटर के संचालक एवं आईएमए के पूर्व सचिव डॉक्टर आशीष गोपाल एवं डॉ.रूपा गोपाल का कहना है कि इस सेंटर पर आपको मिट्टी का कुकर, बोतल, विरयानी हांडी, जग, कप, दही जमाने का बर्तन, वाटर प्यूरीफायर,कढ़ाई,गिलास,प्लेट आदि सामान अच्छी मिट्टी के मिलेंगे। गुणवत्ता परक आर्गेनिक खाद्य पदार्थ मिलेंगे इसमें 17 प्रकार की हर्बल टी,आर्गेनिक आटा,दाल,चावल,तेल,मसाले आदि खाद्य पदार्थ एक्सपोर्ट क्वालिटी के मिलेंगे। ब्रांडेड कंपनी के सामान हैं। गौशाला का असली गाय का घी भी आपको मिलेगा। आर्गेनिक फ्रू ट जूस के अलावा मदर केयर,बेबी केयर का सामान भी इसी सेंटर में मिलेगा। कास्टमेटिक सामान भी उपलब्ध रहेगा। कोल्ड चेन में इंसूलिन और सभी प्रकार की वैक्सीन इस सेंटर पर मिलेंगी। लोगों को स्वास्थ्य सही रखने के लिए आर्गेनिक उत्पादों का प्रयोग करना चाहिए। सेंटर के माध्यम से प्रयास होगा कि मथुरा के लोगों को अच्छे उत्पाद उपलब्ध करा सकें। वह भी सही रेटों पर। प्रयास किया जा रहा है कि मोबाइल कॉल करने पर निर्धारित समय में सामान आपके घर पर पहुंच सके। इसका कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। लोगों को सेंटर पर आकर भ्रमण करना चाहिए।

Spread the love