रिकवरी एवं महिलाओं के हित के कानून की बारीकियों पर की चर्चा

टॉप न्यूज़

द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रट्रीज ऑफ इंडिया ने आयोजित की सेमिनार
मथुरा।द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रट्रीज ऑफ इंडिया के मथुरा स्टडी सर्किल के गठन के बाद एक महत्वपूर्ण सेमिनार स्थानीय होटल में आयोजित हुई। इस सेमिनार में विभिन्न क़ानूनो के अंतर्गत होने वाली रिकवरी व महिलाओं के हित के कानून की बारीकियों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीए मनोहर लाल चतुर्वेदी ने महिलाओं के काम काज की जगह पर उत्पीड़न पर कानून एवं वर्कप्लेस पर अच्छे एनवायरनमेंट पर चर्चा की। मुख्य वक्ता दिल्ली के कम्पनी सचिव अवनीश श्रीवास्तव व कविता श्रीवास्तव ने मथुरा, आगरा, दिल्ली, भरतपुर से सम्मिलित हुए कम्पनी सचिवों के साथ चर्चा की एवं आज के परिदर्श में कंपनियों पर लागू कानूनों को कैसे क्रियान्वित किया जाए। कंपनी सेके्रट्रीज पर इन कानूनों का पालन न करवाने पर पैनाल्टी के बारे में जानकारी दी। बताया गया कि यदि चेक बाउंस हो जाए या कार्य के बदले कोई भुगतान न करे तो किस प्रकार भुगतान लिया जा सकता है। कंपनी में कार्यरत महिला कर्मियों का कार्य स्थल पर उत्पीड़न होता है तो पुलिस के अलावा डीएम से इसकी शिकायत की जा सकती। कमेटी जांच करेगी और रिपोर्ट के आधार पर संबंधित पर कार्रवाई होगी। इसके अलावा अन्य विषयों पर बारीकियों से बताया गया। कार्यक्रम में सीएस बसन्त कुमार ने सभी का अभिनंदन किया। सीएस निकीता रोहिल्ला ने संचालन किया । सीएस राम गुप्ता, मोहित तहरिया, विपुल सेठ , पवन अग्रवाल, अंशुमन , सिकंदर ठाकुर, माला शर्मा , शोभित शर्मा, राहुल चौधरी सिद्धार्थ चतुर्वेदी, दीपांसी सोनी, रोहित बंसल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Spread the love