मिट्टी के बर्तन चाहिए तो आएं आरियाना वेलनेस सेंटर

टॉप न्यूज़

राधिका विहार में एक ही छत के नीचे मथुरा वासियों को मिलेगा जरूरत का सभी सामान
मथुरा। यदि आपको मिट्टी के बर्तन चाहिए या फिर हैंडीक्राफ्ट का सामान, आर्गेनिक खाद्य पदार्थ,या आवश्यक दवाएं चाहिए तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है।

राधिका विहार स्थित आरियाना वेलनेस सेंटर में आपको जरूरत की सभी चीजें मिलेंगी। वह भी सभी रेटों पर। आप यह सामान घर भी मंगवा सकते हैं जिसका कोई चार्ज आपसे नहीं लिया जाएगा। आगे भी इसका समय-समय पर विस्तार किया जाता रहेगा।

आरियाना वेलनेस सेंटर ब्रजवासियों की सुविधार्थ कई आवश्यक एवं रोज उपयोग होने वाले सामान लेकर आया है। इस सेंटर पर आपको मिट्टी का कुकर, बोतल, विरयानी हांडी, जग, कप, दही जमाने का बर्तन, वाटर प्यूरीफायर,कढ़ाई,गिलास,प्लेट आदि सामान अच्छी मिट्टी के मिलेंगे। गुणवत्ता परक आर्गेनिक खाद्य पदार्थ मिलेंगे इसमें 17 प्रकार की हर्बल टी, आर्गेनिक आटा, दाल, चावल, तेल, मसाले आदि खाद्य पदार्थ एक्सपोर्ट क्वालिटी के मिलेंगे। ब्रांडेड कंपनी के सामान हैं। गौशाला का असली गाय का घी भी आपको मिलेगा। आर्गेनिक फ्रू ट जूस के अलावा मदर केयर,बेबी केयर का सामान भी इसी सेंटर में मिलेगा। कास्टमेटिक सामान भी उपलब्ध रहेगा।


सेंटर पर हैंडीक्राफ्ट के अच्छे सामान के अलावा आंखों के चश्मे आदि सामान उपलब्ध होगा। आयुर्वेदिक आंखों की दवा मिलेगी। साथ ही दवाएं एवं सर्जीकल आइटम भी मिलेंगे। यह सब आपको एक ही छत के नीचे मिलेंगे। इसका शुभारंभ आगामी तीन मई को प्रात: नौ बजे से होगा। आरियना वेलनेस के संचालक एवं आईएमए के पूर्व सचिव डॉक्टर आशीष गोपाल एवं डॉ रूपा गोपाल के अनुसार यह सेंटर अपने आप में अलग होगा। यहां सभी जरूरत का सामान मिल सकेगा। क्वालिटी का विशेष ध्यान रखा गया है।


सभी प्रकार की वैक्सीन एवं इंसूलनि भी
इंसूलिन और सभी प्रकार की वैक्सीन इस सेंटर पर उपलब्ध हैं। कोल्ड चेन मेनटेन रहता है।

Spread the love