कृषक परिवार की चार बेटियों ने रचा इतिहास, जिले का नाम किया रोशन

देश

-सौंख की तीन बहनों ने जेल पुलिस की परीक्षा की पास, एक ने पुलिस की नौकरी छोड़ी
-अर्चना-वंदना ने परीक्षा पास कर संस्कृत विभाग में प्रोफेसर का पद प्राप्त कर परिवार का बढ़ाया सम्मान


सौंख। गांव भुण्डान सौंख मथुरा की चार बेटियों ने एक ही साथ उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च पदों पर बाजी मारकर इतिहास रच दिया। परिवार को बधाई दी जा  रही हैं।
 रजनी कुंतल, वंदना कुंतल, रसना कुंतल पुत्री कप्तान सिंह कुंतल ने एक ही साथ यूपी जेल पुलिस की परीक्षा को पास कर सबको चौंका दिया।


 वहीं वंदना कुंतल ने पुलिस विभाग को छोड़ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  संस्कृत विभाग में प्रवक्ता पद पद को प्राप्त कर माता पिता का नाम रोशन किया । अर्चना कुंतल पुत्री अर्जुन सिंह कुंतल ने यूपी की परीक्षा पास कर संस्कृत विभाग में प्रोफेसर का पद प्राप्त कर अपने लक्ष्य को हासिल कर जाट परिवार का सम्मान बढ़ाया।
अर्चना व वंदना ने संस्कृत की पढ़ाई गुरुकुल नजीबाबाद बिजनौर से आचार्या डा. प्रियम्वदा वेदभारती  के पास रह कर शास्त्री व आचार्य की परीक्षाएं पास की हैं।

गुरुकुल के बाद  अर्चना कुंतल ने दिल्ली विश्वविद्यालय से एमए, एमफिल, नेट और पीएचडी की उपाधि ग्रहण की है। अर्चना और वंदना अपनी शिक्षा के साथ साथ वेदों की विदुषी, संगीत, भाषण इत्यादि कलाओं का भी ज्ञान रखती हैं। अर्जुन सिंह व कप्तान सिंह का संयुक्त और एक साधारण कृषक परिवार है। दोनों भाइयों ने सभी बच्चों के भविष्य को उज्जवल करने में कठिन परिश्रम किया है। इस उपलब्धि में अर्चना कुंतल आर्या ने अपनी गुरुमाता, नाना, मामा, माता पिता, भाई बहन व सभी मित्रजनों के सहयोग से प्राप्त करने के बात कही है।
आगनबाड़ी कार्यकत्री मां शकुंतला देवी ने बताया कि सभी बेटियों ने मेहनत कर यह परिणाम हासिल किया और परिवार का नाम रोशन किया है।  

Spread the love