835 बकाएदारों के काटे गए कनेक्शन, 37 नए कनेक्शन दिए
310 खराब मीटरों को बदला गया, 234 का लोड बढ़ाया
प्रयागराज । शहर के सात डिवीजन में चलाए गए अभियान के दौरान करीब 90 हजार यूनिट रीडिंग मीटर में स्टोर पाई गई। 93 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। पूरे अभियान की वीडियोग्राफी कर उच्चाधिकारियों को भेजा गया है। लाखों रुपए का जुर्माना संभावित है
मुख्य अभियंता विनोद गंगवार ने कल्याणी देवी, रामबाग, करैलाबाग, म्योहाल, टैगोर टाउन, नैनी और बमरौली डिवीजन के साथ ही गंगापार और यमुनापार में अभियान चलाने का निर्देश दिया। निर्देश पर अधिकारी होने अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान 835 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। ये ऐसे बकाएदार थे, जो लंबे समय से बिजली के बिल का भुगतान नहीं कर रहे थे। कनेक्शन काटने के बाद ऐसे लोगों को सख्त हिदायत दी गई कि बिना भुगतान किए कनेक्शन जोड़ने पर बिजली चोरी के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। साथ ही मीटरों की जांच में 22 घरों में लगभग 90 हजार यूनिट रीडिंग स्टोर पाई गई। पता चला कि मीटर रीडिंग को ये लोग घरों के भीतर दाखिल नहीं होने देते थे, जिस कारण रीडर अनुमान के हिसाब से बिल बना देते थे। 93 घरों में बिजली चोरी के मामले पकड़े गए। इसमें 17 जगह पर कटियामारी की गई थी, जबकि अन्य सभी जगहों पर मीटर के पास से बाईपास किया गया था। इसकी बकायदा वीडियोग्राफी की गई। अभियान के दौरान 310 मीटर खराब भी मिले, जिन्हें बदलकर नया मीटर लगाया गया। 234 लोगों के घरों में बिजली की खपत अधिक मिलने पर सभी का लोड बढ़ाया गया। 37 लोगों को नया कनेक्शन भी दिया गया।
सभी अधिकारियों को लगातार अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसकी प्रतिदिन समीक्षा भी की जाएगी। जो भी कार्य में लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लोगों से अपील की मीटर से ही बिजली का उपयोग करें।
-इंजीनियर विनोद गंगवार, मुख्य अभियंता प्रयागराज