बोर्ड परीक्षा: जिले के 79 हजार छात्र होंगे प्रोन्नत

यूथ

यूपी बोर्ड: मुख्यमंत्री योगी के फैसले के बाद जिले के 10 वीं और 12 वीं के 79 हजार 203 छात्रों को मिलेगा बिना परीक्षा पास होने का लाभ
चंद्र प्रकाश पांडेय
मथुरा। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद कई राज्यों ने भी 12वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है। गुरूवार दोपहर में यूपी कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा रद्द करने का फरमान जारी कर दिया। इससे पहले 10वीं की परीक्षा रद्द की जा चुकी है। दोनों बोर्ड परीक्षा रद्द होने के बाद मथुरा जिले के 10वीं और 12वीं के 79 हजार 203 छात्र बिना परीक्षा के प्रोन्नत होंगे।
भयंकर महामारी के प्रकोप के चलते सबसे बडे़ बोर्ड यूपी बोर्ड की परीक्षा रद्द होने का यही कारण है। परीक्षा रद्द होने के बाद जिले के 10वीं के 528 काॅलेज के 41 हजार 834 तथा 12वीं के 330 काॅलेजों के 37 हजार 369 छात्रों को प्रोन्नत होने का लाभ मिलेगा। इससे पहले 10वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद 12वीं परीक्षा कराये जाने पर बोर्ड का मन था, लेकिन अभिभावकों के चेहरे पर सिकन देखने को मिल रही थी। प्रदेश में आवाज थी कि पहले वैक्सीन फिर परीक्षा पर विचार किया जाय, लेकिन सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा रद्द होने के बाद कई प्रदेश सरकारों ने 12वीं की परीक्षा रद्द करने के फैसले सुना दिए। इसके बाद यूपी सरकार ने भी गुरूवार को रद्द करने का फरमान जारी कर दिया।
कैसे होगा छात्रों का मूल्यांकन
परीक्षा रद्द किये जाने के बाद अब छात्रों के मन में यह सवाल आ रहा है कि छात्रों को 12वीं के अंक किस आधार पर दिए जाएंगे। इस बारे में विभाग विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहा है। संभवत परीक्षा का परिणाम इंटरनल असेस्मेंट या प्री बोर्ड परीक्षा के परिणाम पर आधारित हो सकता है।
पहली बार जिले का परिणाम होगा शत-प्रतिशत
ऐसा पहली बार होगा कि जिले का परिणाम शत-प्रतिशत होगा। 10वीं और 12वीं के 79 हजार 203 छात्रों के प्रोन्नत होने के बाद जिले का परिणाम शत-प्रतिशत की श्रेणी में दर्ज हो जायेगा। ऐसी महामारी में यह परिणाम हमेशां-हमेशां के लिए यादगार भी रहेंगे।
वर्जन
महामारी के प्रकोप के चलते सरकार ने परीक्षा रद्द का फैसला छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए लिया है। जिले में 79 हजार 203 छात्र 10वीं और 12वीं के प्रोन्नत होंगे। विभाग के आदेषानुसार मूल्यांकन किस प्रकार किया जायेगा उसके लिए भी रिपोर्ट भेज दी जायेगी।
राजेन्द्र कुमार
जिला विद्यालय निरीक्षक, मथुरा।

Spread the love