वृंदावन 132 केवी बिजलीघर पर 63 एमवीए ट्रांसफार्मर लगा, नो लोड पर चर्चा, मिलेगी राहत

देश

मथुरा। पागल बाबा बिजलीघर वृंदावन पर ट्रांसमीशन विभाग ने 63 एमवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया है। यह ट्रांसफार्मर नो लोड पर चार्ज किया गया है। गुरुवार को इस ट्रांसफार्मर पर लोड डाला जाएगा। यह बिजलीघर काफी समय से ओवरलोड चल रहा था। इससे कभी-कभी बिजली काटनी पड़ती थी। अब सप्लाई नहीं कटेगी। इस प्रोजेक्ट की कीमत साढ़े सात करोड़ रुपये है। इससे आकाशवाणी,बांके बिहारी ,रूकमणि विहार, जन्मभूमि, संयुक्त चिकित्सालय,रंगजी बगीचा, राधापुरम स्टेट, चैतन्य विहार, राधिका विहार,जन्मभूमि आदि क्षेत्रों की सप्लाई में और सुधार होगा। इस मौके पर एक्सईएन ट्रांसमीशन विजयेन्द्र सिंह,एसडीओ विपिन सिंघल,एसडीओ विजय सिंह, एसडीओ टीएनसी गौरव आदि मौजूद रहे। मथुरा जोन के चीफ इंजीनियर एसके जैन ने बताया कि इस बिजलीघर की क्षमता वृद्धि होने से पोषित क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति में और सुधार होगा। उपभोक्ताओं को बेहतर सप्लाई मिल सकेगी। एसई सुरेश चन्द्र रावत,एक्सईएन वृंदावन अनिल कुमार कपिल सहित अन्य इंजीनियरों ने भी ट्रांसमीशन विभाग को इस कार्य के लिए बधाई दी है।

Spread the love