उत्तराखंड में ग्लेशियर गिरने से 57 मजदूर दबे, तीन मथुरा के

टॉप न्यूज़

रिपोर्ट पिंटू उपाध्याय
कोसीकलां। उत्तराखंड के चमोली के माना में ग्लेशियर गिरने से 57 मजदूर दब गए। तुरंत राहत बचाव की टीम मौके पर पहुंच गई, जिनमे से लगभग 10 करीब मजदूरों को बचा लिया गया है। जिनका इलाज मिलिट्री कैम्प में चल रहा है। बाकी और मजदूरों की तलाश व बचाव कार्य चल रहा है,, जिनमें तीन मजदूर कोसीकलां के नजदीकी गांव फूल गढ़ी निवासी अशोक, राजेंद्र और गोविन्द तीन मजदूर 16 फरवरी को गए थे। परिवार का रो रो क़र बुरा हाल है। उनके परिजन उत्तराखंड के लिए निकल गए हैं।

Spread the love