नेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स और सेवा भारती के शिविर में 550 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

देश

मथुरा। नेशनल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन रजिस्टर्ड मथुरा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में नेशनल चैम्बर भवन में निशुल्क कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 550 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थाध्यक्ष राजेश बजाज, निवर्तमान अध्यक्ष कृष्णा दयाल अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रह्लाद खंडेलवाल, उपाध्यक्ष अमित जैन, महामंत्री मनीष शोरावाला पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र हाथिवाले, मुकेश अग्रवाल ने ठाकुर जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।


वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोवैक्सिन एवं कोवाशील्ड टीकाकरण हेतु नागरिकों में भारी उत्साह प्रकट हुआ। भीषण गर्मी काल में भी नागरिक टीकाकरण हेतु उत्साहित दिखाई पड़ रहे थे। टीकाकरण के महत्व को समझाते हुए अध्यक्ष राजेश बजाज व उपाध्यक्ष अमित जैन ने कहा कि कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीन के साथ-साथ 2 गज दूरी मास्क जरूरी के नियम को भी अपनाना आवश्यक है।सरकार द्वारा निर्देशित नियमों का पालन करने पर ही कोरोना महामारी से बचा जा सकता है, इसलिए सभी नागरिकों को अधिकाधिक संख्या में टीकाकरण करा कर शासन के निर्देशों का पालन करना चाहिए। नेशनल चैम्बर के महामंत्री मनीष शोरावाला ने शिविरों के आयोजन पर बोलते हुए कहा कि देश में उपस्थित इस आपदा में संस्था पूरी तरह सक्रिय है। संस्था का प्रयास है कि समाज के प्रत्येक नागरिक का टीकाकरण हो, इसलिए नेशनल चैम्बर भवन पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से टीकाकरण शिविर आयोजित कर रहा है। कोरोना टीका करण सेवा शिविर में पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र जी हाथिवाले,मुकेश अग्रवाल, मंत्री मुकेश सिंघल, आशुतोष गर्ग,अभिषेक वशिष्ठ, बृज भूषण कालरा, सुभाष सक्सेना, बिशन चंद निवार वाले, विजय गोयल आदि प्रमुख जन व्यवस्थाओं में रहे।

Spread the love