मथुरा। सद्भावना ब्लड बैंक में श्रेष्ठा कंसलटेंसी के सौजन्य और जैन फ्रेंड्स क्लब के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 40 लोगों ने रक्तदान किया।
शनिवार को गोवर्धन चौराहा स्थित सद्भावना ब्लड बैंक में डॉक्टर आदेश शर्मा, डॉक्टर विशाल उप्पल और डॉक्टर ज्योति उप्पल के निर्देशन में रक्तदान किया गया। इस अवसर पर चिकित्सकों ने बताया कि रक्तदान करने वाले व्यक्ति को कोई शारीरिक हानि नहीं होती बल्कि रक्तदान से किसी व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है। इसीलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है।
रक्तदान शिविर में राजीव मोहन कुलश्रेष्ठ, दीपांजलि शर्मा, निशा शर्मा, अर्चित चतुर्वेदी, सोनिया वर्मा, मुकुंद अग्रवाल, विपुल जुनेजा, अभिषेक जैन, समीर जैन, रुचि जैन, मनीष जैन और हितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।