रिचा शर्मा
वृंदावन । मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के अंतर्गत रुकमणी बिहार गोल चक्कर से केशव धाम चौकी तक बन रही सड़क के कार्य का शुभारम्भ सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर शुक्ला ने नारियल फोड़कर किया। करीब 40 लाख रुपये की लागत से बन रही यह सड़क करीब 7 मीटर चौड़ाई के साथ 1 किलो मीटर लम्बी होगी। इसके अलावा भी करीब 4.50 करोड़ के विकास कार्य मथुरा वृन्दावन नगर निगम व प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत किये गए हैं।
प्राधिकरण द्वारा प्रथम चरण में यह सड़क करीब 40 लाख की कीमत से बन रही है। दूसरे चरण में केशव धाम चौकी से फ्लाईओवर तक के प्रयास जारी है।कॉलोनी वासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि योगी सरकार में विकास कार्य बड़ी तेजी से हो रहे है।
सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टूटी हुई सड़क पर चलने में राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। विशेष प्रयासों से यह प्राधिकरण से स्वीकृत कराई गई है। यह सड़क चार दिनों में बनकर तैयार हो जाएगी।
इसके अलावा 5 हाई मास्क लाइट, बरसाती नाला निर्माण, नालियों की मरम्मत, सीवर कार्य, फुटपाथ निर्माण, पानी की टंकी मरम्मत, गंगाजल की लाइन आदि के 4 करोड़ के कार्य प्रगति पर है।