मथुरा। रविवार को फिर से डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने होली गेट, आर्य समाज रोड, कोतवाली रोड, जनरल गंज, लाला गंज, भूतेश्वर चौराहा, नया व पुराना रोडवेज बस स्टैंड पर पैदल भ्रमण कर कोविड-19 प्रोटोकॉल तथा लाक डाउन नियमों का पालन कराया। आज बिना मास्क लगाए मिले 38 लोगों पर रुपए 1000 प्रति व्यक्ति जुर्माना लगाया गया। जुर्माना के चालान कटवाने के साथ-साथ अकारण बिना हेलमेट लगाए फर्राटा भरते 130 वाहनों के चालान कराए गए। डिप्टी कलेक्टर उपाध्याय के पैदल मार्च करते ही अनधिकृत रूप से खुली हुई दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे। डिप्टी कलेक्टर उपाध्याय ने स्थानीय जनता से अपील की है कि वह वैश्विक महामारी कोरोना की विभीषिका को समझें तथा आवश्यक रूप से बिना वैध कागजात के व हेलमेट लगाए बिना घर से बाहर न निकले। 60 वर्ष से ऊपर के वृद्ध तथा 10 वर्ष आयु तक के बच्चों का लॉक डाउन में निकालना पूर्णता प्रतिबंधित है। सभी लोग “2 गज दूरी- मास्क बहुत जरूरी” का अमिवार्य रुप से पालन करें जिससे कोरोना महामारी से बचा जा सके। आज की कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सूरजपाल शर्मा, भरतपुर गेट चौकी इंचार्ज एवं आवश्यक पुलिस बल मौजूद रहा।