साढ़े तीन लाख से अधिक के 3000 कोडीन सीरप किए सीज

देश

मथुरा। औषधि विभाग ने पुलिस बल के साथ गोवर्धन चौराहा क्षेत्र में एक टाटा मैजिक से 3000 कोडीन सीरप जब्त किए गए हैं। तीन लाख 60 हजार कीमत के इन सीरपों को सीज कर गाड़ी थाना हाइवे के सुर्पुद कर दी है।
गत शाम मुखविर ने औषधि निरीक्षक एके आनंद को सूचना दी कि एक गाड़ी में नारकोटिक्स के तहत कोडीन सीरप भरकर अलीगढ़ से राजस्थान ले जाए जा रहे हैं। डीआई ने इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को दी। पुलिस ने गोवर्धन चौराहा क्षेत्र में घेराबंदी की पुलिस को देख चालक टाटा मैजिक गाड़ी छोड़कर भाग गया। टाटा मैजिक में 25 कार्टून भरे हुए थे। खोलकर देखा तो उसमें 3000 सीरप कोडीन के थे। वेलसाइरेक्स नामक कफ सीरप था। गाड़ी में सीरप के बिल भी मिले हैं। इसकी जानकारी करवाई जा रही है। तीन लाख 60 हजार रुपये कीमत के सीरपों को सीज कर दिया। गाड़ी थाना हाइवे के सुर्पुद कर दी। कुछ दिन पहले भी इसी प्रकार की सूचना मिली थी लेकिन पता नहीं चल सका था। मोबाइल फोन भी गाड़ी में मिला है। इसकी जानकारी की जा रही है। बिल एवं सीरप में पड़े बैच नंबर अलग-अलग बताए गए हैं।

———-

मुखविर की सूचना पर गोवर्धन चौराहा क्षेत्र में पुलिस के साथ मिलकर एक टाटा मैजिक गाड़ी से तीन हजार कोडीन के सीरप जब्त किए गए हैं। इनको सीज किया गया है। इसकी कीमत तीन लाख 60 हजार रुपये है। अलीगढ़ से यह सीरप राजस्थान की ओर ले जाए जा रहे थे। जांच की जा रही है।
एके आनंद, औषधि निरीक्षक
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग

Spread the love