पीसीएस में 3 युवाओं ने रोशन किया मथुरा का नाम

यूथ

मानवेंद्र को पीसीएस में मिली 30 वीं रेंक

मथुरा। मथुरा जनपद के 3 युवाओं ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित यूपी पीसीएस 2021 की परीक्षा में जनपद का नाम रोशन किया है। चंदनवन निवासी मानवेंद्र सिंह ने 30 वीं रेंक हासिल की है। मानवेंद्र सिंह किसान परिवार से हैं और मूल रूप से फरह के गांव भूड़रसू निवासी स्व. गिरेंद्र सिह के पुत्र हैं। उनकी भाभी गांव प्रधान है, जबकि भाई मथुरा रिफाइनरी में कार्यरत हैं। मानवेंद्र सिंह ने 12 वें प्रयास में यह परीक्षा पास की है। तीन बार इंटरव्यू भी उन्होंने दिया। मानवेंद्र सिंह पिछले 15 वर्ष से बच्चों की कोचिंग भी ले रहे थे। इसके साथ साथ युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी करा रहे थे। उन्होंने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट मथुरा के क्लेंसी इंटर कॉलेज से की और ग्रेजुएशन की परीक्षा केआर कॉलेज से की है। मानवेंद्र सिंह समाजशास्त्र में पीएचडी है।

अमित पाठक बने तहसीलदार

फरह क्षेत्र के अमित पाठक का तहसीलदार के पद पर चयन हुआ है।
दीनदयाल धाम नगला चंद्रभान निवासी अमित पाठक ने गांव के ही सरस्वती शिक्षा मंदिर में पढ़ाई करने के बाद मथुरा श्रीजी बाबा से इंटर की और उसके बाद दिल्ली के दयाल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करते समय तैयारी करते रहे।
अमित पाठक ने बताया कि गुरुजनों एवं माता पिता के आशीर्वाद से ही सफलता मिली है। अभी आईएएस बनने की तमन्ना है। बताया कि अभी अगस्त 2022 का टेस्ट आना बाकी है, जिसमें आईएएस बनने की उम्मीद है।अमित पाठक के परिवार में पिता व्यवसायी हैं और दो भाई हैं व दो बहने बहन हैं।


आलोक अग्रवाल बने एआरटीओ

पीसीएस में कस्बा फरह के आलोक अग्रवाल का एआरटीओ के पद पर चयन हुआ है।
आलोक अग्रवाल पुत्र सुभाष अग्रवाल पूर्व मे 2018 में पीसीएस की परीक्षा पास कर आबकारी अधिकारी पद पर मैनपुरी में चयनित हुए थे और अब उनका चयन एआरटीओ के पद पर हुआ है। जिसे लेकर उनके परिजनों में बहुत खुशी है।

Spread the love