पिंटू उपाध्याय
कोसीकला। कोसी में कोटवन चौकी क्षेत्र में हाईवे पार करते ट्रैक्टर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, इससे ट्रैक्टर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हैं।
शुक्रवार की प्रात करीब 4:00 बजे कोटवन निवासी डोरीलाल अपने ट्रैक्टर में भूसा भरकर गांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान हाईवे क्रॉस करते समय एक ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी जिसके चलते ट्रैक्टर पर सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले मृतकों के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि मृतक ट्रैक्टर मालिक डोरीलाल निवासी कोटवन सतवीर निवासी जॉब एवं संतोष नेपाली की मौके पर ही मौत हो गई है।