पिंटू उपाध्याय
कोसीकला। गौ रक्षक दल सेवा कमेटी को अपने साथियों की सूचना पर लगभग 3 दर्जन गोवंश को अपनी सूझबूझ से मुक्त कराया और तीन आरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।
बताया जाता है कि विश्व हिंदू परिषद की टीम वंशिका बाबा की टीम ने एक सूचना पर संभल से कंटेनर में लगभग तीन दर्जन करीब गोवंश को मथुरा से पीछा करते हुए कोटवन पुलिस चौकी पर पकड़ लिया। जिसमें गौ तस्कर तीन लोगों को भी पकड़ लिया और और पुलिस के हवाले कर दिया। वही गौ रक्षा दल की सूझबूझ से गोवंश को बचाया गया। बताया जाता है कि विश्व हिंदू परिषद एवं चंद्रशेखर बाबा की सूझबूझ सेगोवंश को बचाया गया।