मथुरा। उप्र सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जिला प्रशासन द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लगभग 170 जोड़ों का सामूहिक विवाह 25 नवम्बर, शुक्रवार को कराया जायेगा। प्रति जोड़े के लिए रूपये 51 हजार जिसमें रूपये 35 हजार कन्या के खाते में, रूपये 10 हजार गृहस्थी का सामान के लिए तथा रूपये 06 हजार विवाह कार्यक्रम आयोजन में व्यय होगा।
विकास खण्ड मथुरा एवं नगर निगम मथुरा वृन्दावन का कार्यक्रम बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज मथुरा में होगा, विकास खण्ड छाता एवं चौमुहां का कार्यक्रम मैरिज होम मेवाराम में होगा, विकास खण्ड गोवर्धन व नगर पंचायत गोवर्धन का कार्यक्रम विकास खण्ड गोवर्धन में होगा, विकास खण्ड मांट एवं नौहझील का कार्यक्रम विकास खण्ड मांट में होगा, विकास खण्ड फरह व नगर पंचायत फरह का कार्यक्रम विकास खण्ड फरह में होगा तथा विकास खण्ड राया, बल्देव एवं नन्दगांव का कार्यक्रम संबंधित विकास खण्ड कार्यालयों पर आयोजित होगा।
इस बारे में जिला समाज कल्याण अधिकारी नगेन्द्र पाल सिंह ने बताया है कि जो व्यक्ति मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत अपनी पुत्रियों की शादी के लिए इच्छुक हैं, वे अपने संबंधित विकास खंड, नगर पंचायत, नगर पालिका व नगर निगम कार्यालयों पर संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं, जिनको आगामी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित किया जायेगा।