- दो दिन में 885 लोग कोरोना के लक्षण वाले मिले, 362 लोगों का सैंपल लिया गया
- स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीमों ने 539 लोगों को मेडिकल किट बांटी
मथुरा। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना लक्षण वाले लोगों की खोज अभियान के तहत 5 से 7 मई के बीच जनपद मथुरा में 1471 टीमों ने कुल 171033 लोगों से बात कर उनसे कोरोना लक्षणों की जानकारी ली है।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में जहां भी कोरोना लक्षणयुक्त व्यक्ति मिल रहे हैं, वे चाहे कोविड पॉजिटिव हों, उनकी जांच रिपोर्ट आने में समय हो या उनको कोई भी लक्षण हों तो उन्हें कोरोना से बचाव के लिए ‘कोरोना मेडिसिन’ तत्काल उपलब्ध कराई जाए।
जिलाधिकारी ने बताया कि इन दिनों में कोविड सम्भावित लक्षणयुक्त लोगों तक दवा उपलब्ध कराई जा रही है। मेडिसिन किट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, आरआरटी टीमों द्वारा वितरित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही सभी ब्लॉकों के ग्रामीण क्षेत्रों में आशा, एएनएम तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से ये मेडिसिन किट ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित की जा रही हैं।
अब उद्देश्य ये है कि पाजिटिविटी प्रतिशत ज्यादा होने के कारण बिना टेस्ट का इंतजार किये सभी लक्षण वाले व्यक्तियों को दवाई का ट्रीटमेंट मिलने लगे और व्यक्ति अस्पताल जाने से बच सके।
इसी कार्य के लिए पार्षदों, कोटेदारो, ग्राम विकास के कर्मचारियों, लेखपालों, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का सहयोग लिया जा रहा है।
मुख्य चिकित्साधिकारी रचना गुप्ता ने कोविड मेडिसिन किट सभी लक्षण विहीन संभावित कोविड मरीजों में वितरित के निर्देश दिए हैं है। आर आर टी टीमों द्वारा बांटे जाने वाले मेडिसिन किट में अजिथ्रोमायसीन, आइवरमेक्टिन, पैरासिटामाल,विटामिन डी-3, विटामिन सी, बीकाम्पलेक्स जिंक आदि दवा उपलब्ध है । उन्होने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों को पब्लिक एड्रेस सिस्टम (पीएएस) के माध्यम से बताया जा रहा है कि यदि किसी भी व्यक्ति में कोविड- बीमारी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो सचल आरआरटी टीम एवं नजदीकी प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आकर दवा किट प्राप्त कर सकते हैं। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रातः 8 बजे से 5 बजे तक पूर्व की तरह केंद्र पर ही निःशुल्क दवाई वितरण कार्य करेंगे।
मथुरा में दो दिन के अभियान की प्रगति
मथुरा। स्वास्थ्य विभाग मथुरा में डीसीपीएम पद पर कार्यरत पारुल शर्मा ने बताया कि जिले में 1471 टीमों ने पांच से सात अप्रैल के मध्य 171033 लोगों का घरों पर सर्वे किया। इस सर्वे में 885 लोग कोरोना लक्षण वाले निकले। उनमें से तीन दिन के अंदर 539 लोगों को टीमों ने मेडिसिन किट उपलब्ध कराई।
कोरोना के चल रहे सर्वे के दौरान 362 लोगों का सैंपल कर लिया। कुल8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जनपद में कुल 1471 टीमें सर्वे में लगी हैं। टीमों के ऊपर 255 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं।
ये टीमें सुबह 8 बजे से 2 बजे तक सर्वे कर रही हैं। टीमे अपनी सूचना सुपरवाइजर को देती हैं। सुपरवाइजर सभी लक्षण वाले लोगों को फोन करके जांच कराने हेतु बोलते हैं। जितने लक्षण वाले लोग मिलतेे हैं, उन सभी को कोविड-19 के पोर्टल पर चढ़ाया जा रहा है।
प्रत्येक दिन शाम को 5:00 बजे जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ रोजाना इस अभियान की समीक्षा कर रहे हैं।