भक्तों को राहत देने के लिये 108 एम्बुलेंस की सुविधा पाने की राह अब और आसान कर दी गई है
मथुरा। तीर्थनगरी वृंदावन में आयोजित कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक (कुंभ मेला) का पहला शाही स्नान शनिवार को बड़ी उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर कुंभ मेले में साधु-संतों और श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस बीच 108 नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा भी तीर्थ करने आये श्रद्धालुओं के लिये बड़ी राहत की वजह बनी हुई है।
कुंभ मेले में 14 एम्बुलेंस की तैनाती की
इस बारे में जानकारी देते हुये जनपद में 108 एम्बुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर अजय सिंह ने बताया कि शनिवार को कुंभ मेला का पहला शाही स्नान था। इसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती देख. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही 108 नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा ने बड़ी संख्या में लोगों को मदद पहुंचाने का बीड़ा उठा रखा है. बढ़ती भीड़ को देखते हुये लोगों को आकस्मिक चिकित्सीय सुविधा देने के लिये प्रशासन स्तर ने पहले से ही कमर कस ली थी। इसी के मद्देनजर कुंभ मेले में 14 एम्बुलेंस की तैनाती की गई है। इनमें से चार एएलएस और 10 बीएलएस एम्बुलेंस तैनात की गई हैं. शनिवार को ही यमुना नदी में शाही स्नान से पहले बांकेबिहारी की नगरी में संतों की शाही पेशवाई निकली. इसका नेतृत्व ध्वज पताका पर विराजमान हनुमान जी ने की। शाही पेशवाई में हजारों साधु-संत शामिल हुए. वहीं, 108 एम्बुलेंस के सभी कर्मी निरंतर भक्तों को चिकित्सीय राहत देने में जुटे रहे.
नि:शुल्क एम्बुलेंस सुविधा पाना अब और आसान
वहीं, जनपद में 108 एम्बुलेंस सेवा के रिजनल मैनेजर मिथिलेश त्रिपाठी ने बताया कि ख़बर लिखे जाने तक शनिवार को शाही स्नान के पहले दिन करीब 42 लोगों को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि अब कुंभ मेले में आये श्रद्धालुओं को 108 नंबर पर कॉल करने के साथ ही मेले स्थल पर बनाये गए कंट्रोल रूम के माध्यम से भी सीधे एम्बुलेंस सेवा दी जा रही है। दरअसल, नेटवर्क और बढ़ती भीड़ आदि की समस्या को देखते हुये यह कदम उठाया गया है. इससे लोगों को दिक्कत होते ही चिकित्सीय सुरक्षा सुविधा मुहैया कराने में आसानी हो रही है. वहीं, एम्बुलेंस में अपनी सेवा दे रहे सभी ईएमटी और पायलट श्रद्धालुओं की मदद करके स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।