मथुरा में 135 लोगों की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव, लोगों को सता रहा नाइट कर्फ्यू का डर
मथुरा। जनपद में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को 135 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और नगरनिगम को कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, कंटेनमेंट जोन और सेनेटाइजेशन आदि के निर्देश दिए हैं।
मथुरा में कोरोना के मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए अधिकारियों में भी खलबली है तो आमजनमानस में बेचैनी भी लगातार बढ़ती जा रही है। वर्तमान हालात को देखते हुए लोग नाइट कफ्र्यू का अंदेशा जता रहे है। लोगों को डर है कि यदि इसी तरह से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो अन्य स्थानों की तरह मथुरा में भी नाइट कर्फ्यू लग सकता है।
दूसरी ओर एसएसपी डा गौरव ग्रोवर ने मास्क पहने बिना सड़क पर घूमने वाले लोगों के चालान किए जाने के निर्देश दिए हैं।
सीएमओ डा रचना गुप्ता ने अधिकाधिक जांच और सैंपलिंग कराने के स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं।
