जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में मनाई गई बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130 वीं जयंती

मथुरा समाचार

मथुरा। 14 अप्रैल 1891 में महू मध्य प्रदेश मे डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जन्म हुआ इस महापुरुष ने जीवन में तमाम तरह की परिस्थितियों को सहते हुए भी आजीवन अपने आप को अपनी प्रतिभा से एक विशेष मुकाम हासिल किया, समाज का हर शोषित वंचित और पीड़ित व्यक्ति आज के समय में भी इस महामानव से प्रेरित होता है इसी महामानव की 130 वी जयंती के अवसर पर विकास भवन के सभागार कक्ष में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने डाॅ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तथा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
उपरोक्त कार्यक्रम का उद्देश्य था कि इस महामानव के जीवन चरित्र एवं कार्यों पर प्रकाश डालकर लोगों
को प्रेरित किया जाए, ताकि लोग कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार और समतावादी बन सके। जिलाधिकारी ने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर हर वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत हैं वह हमारे स्वाभिमान का प्रतीक है । वर्तमान पीढ़ियां और आने वाली पीढ़ियां सदैव इस महापुरुष से प्रेरित होती रहेंगी इस महापुरुष के जीवन में जो सबसे बड़ा सबक हमें दिया है वह यह है कि परिस्थितियां चाहे कितनी विषम क्यों न हो लगनशील और कर्मठ व्यक्ति अपना लक्ष्य प्राप्त कर ही लेता है। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट जवाहरलाल श्रीवास्तव, लोक निर्माण अभियंता संसवीर सिंह ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।

Spread the love