- मंदिर निर्माण को लेकर प्रमुख व्यवसायी एवं समाज सेवियों की हुई बैठक
- मंदिर निर्माण द्वारा समाज में जागरण कर राष्ट्र निर्माण करना है- दिनेश
मथुरा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का उद्देश्य श्री राम मंदिर का भव्य-दिव्य निर्माण करना ही नही बल्कि समाज में जनजागरण लाकर राष्ट्र निर्माण का कार्य करना है।
उक्त विचार दिनेश जी अंतराष्ट्रीय संरक्षक विश्व हिंदू परिषद ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान मथुरा विभाग के तत्वावधान में आयोजित मथुरा के प्रमुख उधोगपति, व्यवसायी, समाजसेवी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद एवं अन्य विचार परिवार के प्रमुख लोगों की बैठक को संबोधित करते हुए होटल शीतल रीजेंसी मथुरा में व्यक्त किये गये। उन्होंने कहा कि पूरे देश में इस अभियान के लिए 5 लाख गांव के 13 करोड़ हिंदू परिवारों तक पहुचने और उन्हें मंदिर निर्माण के कार्य से सीधे जोड़ना है।
अंतराष्ट्रीय संरक्षक विश्व हिंदू परिषद ने बताया कि संत शक्ति और संघ शक्ति मिलकर समाज शक्ति को जगाने का कार्य अभियान 15 जनवरी 2021 मकर संक्रांति से शुरू होकर माघ पूर्णिमा तक लगभग 42 दिन घर-घर संपर्क कर चलेगा। उन्होंने बताया कि यह मंदिर निर्माण का यह अभियान झुग्गी झौपड़ी से लेकर भवनों में रहने वाले किसी भी जाति, वर्ग, व्यवसाय, पूजा पंथ, सम्प्रदाय से जुड़े व्यक्ति, किसी भी राजनैतिक दल यहाँ तक की विरोधी विचारधारा के व्यक्तियों के पास भी जायेंगे।
जहाँ रामलला का जन्मस्थान है वहाँ मंदिर निर्माण कर जनजागरण कर समाज जागरण के माध्यम से राष्ट्र जागरण का कार्य करना है। राष्ट्र जागरण कर समाज को दायित्वबोध भी कराना है। उन्होंने कार्यकर्ताओ से आवाहन किया कि मंदिर निर्माण के निधि समर्पण अभियान में किसी भी हिन्दू परिवार को नही छोड़ेंगे।
डॉ० संजय अग्रवाल ने अभियान की रूपरेखा एवं कार्ययोजना बताई। अध्यक्षता डॉ० वीरेंद्र मिश्र संघ चालक मथुरा विभाग ने, संचालन डॉ० कमल कौशिक अभियान सह प्रमुख ने एवं धन्यवाद ज्ञापन अमित जैन विश्व हिंदू परिषद कार्यकारी अध्यक्ष एवं विभाग अभियान प्रमुख ने किया।
बैठक में लक्ष्मीनारायण पशुधन विकास मंत्री, गोविंद विभाग प्रचारक, तेजवीर पूर्व सांसद एवं चैयरमैन, उ०प्र० कॉपरेटिव बैंक, रविकांत गर्ग चैयरमैन, उ०प्र० व्यापारी कल्याण बोर्ड, विधायक पूरन प्रकाश, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी एवं केंद्रीय संगठन मंत्री मनोज वर्मा, गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, डॉ० डीपी गोयल, अशोक टेंटीवाल, दासबिहारी अग्रवाल, लालचंद वासवानी, विनोद अग्रवाल महानगर अध्यक्ष बीजेपी, योगेश आवा, पवन चतुर्वेदी ब्रज विहार, सतीश अग्रवाल बृजवासी, लोकेश गर्ग, मुरारीलाल अग्रवाल, पद्मनाथ गोस्वामी, मुकेश गौतम, अतुल गर्ग, जनार्दन शर्मा सांसद प्रतिनिधि, कमल किशोर, मुकेश शर्मा अभियान मीडिया प्रमुख, विशाल गुप्ता, महिपाल सिंह, प्रदीप अग्रवाल, प्रचारक संदीप एवं मयंक, जयंती अग्रवाल एवं श्याम पांडेय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।