मथुरा। गोकुल में कोरोना 11 मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया।
नगर पंचायत के अध्यक्ष संजय दीक्षित ने गोकुल में कोरोना पॉजिटिव के 11 केस निकलने से चिंतित दिखाई दिए। उन्होंने गोकुल नगर पंचायत के मेन बाजारों में 220 बिजलीघर पर वासुदेव कालौनी आदि जगह पर सैनिटाइजर छिड़काव करवाया। गोकुल की ज्यादातर गलियों में बाजारों में ब्लीचिंग पाउडर भी डलवाया गया है। महावन के उप जिलाधिकारी कृष्ण नंद तिवारी ने भी बहुत चिंतित दिखाई दिए। उन्होंने और केस बढ़ने पर सरकार की जो गाइडलाइन हैं। उन्हीं को सख्त किया जाएगा और जो बाहर से तीर्थयात्री गोकुल के मंदिरों में दर्शन करने आ रहे हैं उन मंदिरों में थर्मल स्किन, सैनिटाइजर और मुंह पर माक्स लगाकर अपनी सुरक्षा का पालन किया जाए इसके भी निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई भी मंदिर वाला सरकार की गाइड लाइन ओं का अनुपालन नहीं करेगा तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। गोकुल में एक ही परिवार के 5 लोगों को कोरोना पॉजिटिव निकला है। कृष्णा सैनी दाई वाला कुआं इनके परिवार को केडी मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया है। गुजरात से आई वैशाली वेन पटेल उनको भी केडी मेडिकल कॉलेज में रखा गया है सुनील भाई उनको भी केडी मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है गोकुल बिजलीघर पर दो जेई होम आइसोलेशन में रखे गए हैं और जो दो पॉजिटिव केस मिले हैं वह बाहर के आने वाले तीर्थयात्रियों से मिले थे और वह तीर्थयात्री भी अपने यहां वापस पहुंच गए हैं तब उनके केस ओपन हुए थे। गोकुल नगर पंचायत के चेयरमैन में संजय दीक्षित गलियों में मोहल्लों में बाजारों में सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने सभी दुकानदार बंधुओं से बाजारो में निकलने वाले लोगों से अनुरोध किया है कि भी अपने मुंह पर मास्क लगाकर रहें सभी दुकानदार बंधुओं से यह अनुरोध है कि अपनी-अपनी दुकानों पर मांस का प्रयोग करें सैनिटाइजर का प्रयोग करें वह ग्राहकों से उचित दूरी बनाए रखें अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें और दूसरे के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।