मथुरा सहित देशभर में एक दिन में 10 लाख लोगों की होगी शुगर जांच

टॉप न्यूज़

रिचर्स सोसाइटी फॉर डायबिटीज इन इंडिया लगवा रही नि:शुल्क जांच शिविर
एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में इसको दर्ज कराने की प्लानिंग

मथुरा। रिचर्स सोसाइटी फॉर डायबिटीज इन इंडिया के द्वारा बुधवार को पूरे देश में वन मिलियन यानि 10 लाख लोगों का शुगर चेक करने का लक्ष्य रखा गया है। एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में इसको दर्ज कराने की प्लानिंग है। एक ही दिन में इतनी शुगर जांच पहली बार होंगी बताया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य है कि लोगों को डायबिटीज के प्रति जागरूक करना। इससे होने वाली परेशानी के बारे में अवगत कराना। इसमें रोटरी क्लब,आर्ट ऑफ लिविंग संस्था भी सहयोग कर रही है। देशभर में गत दिवस तक 1500 सेंटर रजिस्टर्ड हो चुके थे। चिकित्सकों की जूम मीटिंग हुईं। मथुरा में सरल हेल्थ केयर सेंटर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस सेंटर पर नि:शुल्क शुगर जांच होगी। इसका ऑन लाइन डेटा फीड किया जाएगा। मरीज का नाम एवं शुगर की वैल्यू पोर्टल पर तुरंत अपलोड होगी। आईएमए के पूर्व सचिव एवं सेंटर संचालक डाक्टर आशीष गोपाल का कहना है कि डायबिटीज की समस्या बढ़ रही है। लोग अभी भी अनदेखी कर रहे हैं। इस आयोजन का उद्देश्य केवल लोगों को डायबिटीज के प्रति जागरूक करना है। उनको बताना है कि आपको शुगर की परेशानी है। इसको हल्के में ना लें।

Spread the love