मथुरा। जनपदीय साइबर सैल टीम व थाना गोविन्दनगर पुलिस को मिली सफलता, ऑनलाइन फेसबुक व व्हाट्सअप पर बैरोजगार व्यक्तियों को नौकरी का झांसा देकर उनके आधार कार्ड, पैनकार्ड का दुर्प्रयोग कर KYC लिंक भेजकर फर्जी ऑनलाइन डिजिटल अकाउन्ट खुलवाकर उन खातों को OLX/सेक्सट्रोशन/ पहचान बाला बनकर पीडितों के बैक खातों से यूपीआई व नेट बैकिंग के माध्यम से रूपयों की ठगी करने वाले 07 अन्तर्राज्यीय साइबर अपराधियों को 14 डिजिटल बैंक खाते, 05 चैकबुक, 05 पासबुक, 14 एटीएम कार्ड, 13 कूटरचित आधार कार्ड, 08 अदद मोबाइल फोन, 02 अदद मोटर साइकिल व 5810 रुपये के साथ किया गिरफ्तार ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय मथुरा व श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय मथुरा श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक (IPS)महोदय मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय मथुरा के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक गोविन्दनगर ललित भाटी मय उ0नि0 नीरज सिंह भाटी (चौकी प्रभारी बिरला मंदिर) व उ0नि0 श्री चमन कुमार शर्मा (चौकी प्रभारी डींग गेट) मय हमराही पुलिस बल के दिनांक 15.08.2023 को 07 व्यक्तियों को मय 14 किट (08 अदद HDFC बैक व 06 अदद कोटक बैक) जिनमें 05 अदद चैकबुक HDFC बैंक, 05 अदद पासबुक HDFC बैंक, 06 ATM CARD HDFC बैक, 06 ATM CARD KOTAK बैक, 01 ATM CARD SBI BANK ,01 ATM AU BANK व 08 अदद मोबाइल व 13 अदद कूटरचित आधारकार्ड व 02 अदद पीले लिफाफे खुले हुये मय स्पीड पोस्ट स्लिप के व 5810/- रूपये व एक अदद मोटर साइकिल स्प्लेन्डर प्लस रंग काला नीला नं0 HR93 B 7079 व एक अदद मोटर साईकिल होण्डा साईन न0 UP80 FD 2078 के पी.एम.वी. कालेज के सामने, हनुमान मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणो उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण – अभियुक्तगण द्वारा लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनके आधारकार्ड, पैनकार्ड व मोबाइल नम्बर को एक ग्रुप में मंगवाते हैं तथा उनको अपनी बातों में फंसाकर सैलरी देने की बात कहकर उनके आनलाइन डिजिटल एकाउन्ट बैंकों में खुलवाने के लिए तैयार कर लेते हैं तथा बैंक द्वारा भेजे गये लिंक को उन्ही से वीडियोकाल के माध्यम से वेरीफाई/के.वाई.सी. करा लेते हैं बैंक द्वारा जारी न्यू ओपन डिजिटल खाता किटों (पासबुक, चैकबुक, ए.टी.एम. कार्ड) को अभियुक्तगण अपने द्वारा दिये गये अधूरे पते पर मंगवाते है तथा खाताधारक को विश्वास में लेकर उनके साथी जो ब्लूडाट कोरियर कम्पनी में नौकरी करते हैं द्वारा रिसीव कर लेते हैं जो किट सीधे खाताधारक के पास पहुंच जाती है उन खाता किटों को ये लोग स्पीड पोस्ट के माध्यम से खाताधारक से अपने पास मंगवा लेते हैं । अभि0गण अपनी अपनी पहचान छिपाने के लिए अपने-अपने नाम बदल बदल कर फर्जी आधार कार्ड बनाकर लोगों को भेजते / दिखाते हैं ताकि इनकी पहचान न हो सके और फिर वे किट जो सीधे खाताधारक के पते पर पहुंच जाती है उन्हें ये लोग अपने द्वारा बताये फर्जी आधारकार्ड के नाम व पते पर वापस मंगाकर रिसीव कर लेते है। इस काम में अनीश उर्फ रहीश व अंकित दोनो लोग ब्लूडाट कोरियर कम्पनी आगरा से व शाहरूख ब्लूडाट कम्पनी मथुरा से न्यू ओपन डिजिटल खाता किटों को उठा कर लाते है। जिसके बाद ये लोग साइबर के माध्यम से टटलू काटते है तथा OLX पर गाड़ी व कीमती सामान का एड कम कीमत की वस्तु बताकर व सैक्स वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करके इस प्रकार के खातों में पैसे डलवा लेते हैं और उनको निकालकर खातों को फेंक देते है। इस तरह से ये लोग पकड़े भी नही जाते है और अच्छी खासी इनकम हो जाती है। जिसको ये लोग आपस में बांट लेते है इन व्यक्तियों द्वारा जनता के सीधे साधे लोगों को नौकरी का झांसा देकर उनको अपने जाल मे फंसाकर उनके आधार कार्ड व पेन कार्ड व मोबाइल नम्बर लेकर सैलरी का झांसा देकर बेईमानी पूर्वक उनके खाता खुलवाकर अन्य लोगो के साथ ठगी करके अनैतिक लाभ कमाते है तथा अपनी पहचान छिपाने के लिये कूटरचित आधार कार्ड का प्रयोग करते है ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का नाम पता व आपराधिक इतिहास –
1.एजाज अहमद पुत्र उमर मौहम्मद नि0 गाँव गाँमड़ी थाना जुरैडा जिला भरतपुर (राजस्थान)
- मु0अ0स0 271/2023 धारा 420/467/468/471 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट थाना गोविन्दनगर मथुरा ।
2. शाहिद पुत्र अब्दुल्ला नि0 नसवारी थाना गोविन्दगढ़ जिला अलवर (राजस्थान) - मु0अ0स0 271/2023 धारा 420/467/468/471 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट थाना गोविन्दनगर मथुरा ।
3.अनीश उर्फ रहीश पुत्र रहीम नि0 224, बापू नगर, खन्दारी थाना हरीपर्वत जनपद आगरा - मु0अ0स0 271/2023 धारा 420/467/468/471 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट थाना गोविन्दनगर मथुरा ।
4. शाहरूख पुत्र सलीम नि0 गली नं0 01, मकान सं0 06/13 खन्दारी थाना हरीपर्वत जनपद आगरा - मु0अ0स0 271/2023 धारा 420/467/468/471 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट थाना गोविन्दनगर मथुरा ।
5. अंकित पुत्र सुरेश चन्द्र नि0 एल/67, पंचकुंइया थाना लोहामण्डी जनपद आगरा उम्र करीब 22 वर्ष - मु0अ0स0 271/2023 धारा 420/467/468/471 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट थाना गोविन्दनगर मथुरा ।
6. सत्यप्रकाश पुत्र केदार नि0 बल्हैरा थाना मल्लपुरा जनपद आगरा - मु0अ0स0 271/2023 धारा 420/467/468/471 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट थाना गोविन्दनगर मथुरा ।
7. सोनू कुमार पुत्र ओमप्रकाश नि0 मोतीमहल 14/122 थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा - मु0अ0स0 271/2023 धारा 420/467/468/471 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट थाना गोविन्दनगर मथुरा ।
बरामदगी का विवरण–
14 न्यू ओपन डिजिटल खाता किट (08 अदद HDFC बैक व 06 अदद कोटक बैक) ।
05 अदद चैकबुक HDFC बैंक ।
05 अदद पासबुक HDFC बैंक ।
06 ATM CARD HDFC बैक ।
06 ATM CARD KOTAK बैक ।
01 ATM CARD SBI BANK ।
01 ATM CARD AU BANK ।
02 अदद पीले लिफाफे खुले हुये मय स्पीड पोस्ट स्लिप के ।
13 अदद कूटरचित आधारकार्ड ।
10- 5810/- रूपये नगद ।
11- 08 अदद मोबाइल फोन ।
12- 01 अदद मोटर साइकिल स्प्लेन्डर प्लस रंग नीला काला ।
13- 01 अदद मोटर साईकिल होण्डा साईन रंग काला व लाल ।
नोट- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा द्वारा उत्साहवर्धन हेतु दोनों पुलिस टीमों को 15-15 हजार रूपये पुरस्कार की घोषणा की गयी ।
गिरफ्तार करने वाली टीम–
- प्र0नि0 ललित भाटी थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा ।
- निरीक्षक श्री जयवीर सिंह साइबर सैल प्रभारी जनपद मथुरा ।
- उ0नि0 श्री नीरज सिंह भाटी थाना गोविन्दनगर मथुरा ।
- उ0नि0 चमन कुमार शर्मा थाना गोविन्दनगर मथुरा ।
- है0का0 विपिन पाल साइबर सैल मथुरा ।
- क0आ0 शिवम भारद्वाज थाना गोविन्दनगर मथुरा ।
- है0का0 1427 उमेश चन्द थाना गोविन्दनगर मथुरा ।
- है0का0 1337 राघवेन्द्र शर्मा थाना गोविन्दनगर मथुरा ।
- है0का0 610 रजनीश थाना गोविन्दनगर मथुरा ।
- का0 180 विवेक कुमार साइबर सैल टीम ।
- का0 182 रुद्र प्रताप साइबर सैल टीम ।
- का0 184 अवनीश साइबर सैल टीम ।
- का0 234 मयंक कुमार साइबर सैल टीम ।
- का0 187 पवन कुमार साइबर सैल टीम ।
- का0 1118 विकास बाबू थाना गोविन्दनगर मथुरा ।
- का0 815 अजीत कुमार थाना गोविन्दनगर मथुरा ।
- का0 747 गुलामे अहमद थाना गोविन्दनगर मथुरा ।
- का0 601 दयनेन्द्र सिंह थाना गोविन्दनगर मथुरा ।